'दबंग-3' में सलमान के साथ नजर आ सकती हैं ये एक्ट्रेस

6 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मुंबई:  अक्षय कुमार, नवाजुद्दीन सिद्धिकी और रजनीकांत के बाद अब एमी जैक्सन एक और बड़े कलाकार के साथ काम कर सकती हैं। ये चर्चा लंबे समय से है कि वे 'दबंग-3' में सलमान के अपोजिट काम कर रही हैं। लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई। हाल ही में एमी जैक्सन ने एक इंटरव्यू में इस और इशारा किया। उन्होंने कहा कि वे सलमान के साथ काम करने के लिए एक मिनट भी इंतजार नहीं करना चाहतीं। इसके अलावा जब उनसे तीनों खानों में से फेवरेट पूछा गया तो उन्होंने बिना समय लिए जवाब दिया सलमान खान। 'दबंग-3' में सलमान के साथ कौन सी एक्ट्रेस होगी? ये सभी जानना चाहते हैं। ऐसे में सबसे ऊपर जिस एक्ट्रेस का नाम है, वे एमी जैक्सन ही हैं। गौरतलब है कि एमी सलमान के साथ सोशल मीडिया पर अपने कई सेल्फी शेयर कर चुकी हैं। 
खबरें और भी हैं...