मुंबई. आखिरी बार अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम'(2016) में नजर आए बॉलीवुड एक्टर अर्जन बाजवा 3 सितंबर को 38 साल के हो गए हैं। कम ही लोग जानते हैं कि अर्जन की पहली फिल्म 'Sampangi'(2001) तेलुगु थी। करीब 4 तेलुगु फिल्में करने के बाद 2003 में उन्हें 'वो तेरा नाम था' से बॉलीवुड ब्रेक मिला। बाद में करीब 4 साल स्ट्रगल करने के बाद 2007 में उनकी एकसाथ 3 फिल्में 'गुरु', 'समर-2007' और 'फैशन' रिलीज हुई। फैशन ही अर्जन का इंडस्ट्री में टर्निंग प्वाइंट माना जाता है इसके बाद से उन्हें फिल्में मिलने लगीं हालांकि वो बॉलीवुड में ज्यादा नाम नहीं कमा पाए। दिल्ली के एक्स डिप्टी मेयर के बेटे हैं अर्जन...
- दिल्ली में पैदा हुए हैं और पले-बड़े अर्जन ने कभी नहीं सोचा था कि वो एक्टर बनेंगे।
- बात अगर उनके फैमिली बैकग्राउंड की करें तो वो अर्जन के पापा सविंदरजीत सिंह बाजवा दिल्ली डिप्टी मेयर रहे हैं।
- वो भारतीय जनता पार्टी के लीडर रहे हैं।
- यही नहीं पॉलिटिकल बैकग्राउंड होने के साथ उन्होंने एग्रीकल्चर में डिग्री ली है।
- अर्जन ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट भी हैं। इन सबके बाद भी उन्होंने बॉलीवुड में करियर बनाया।
- दरअसल स्पोर्टी होने के कारण उनकी पर्सनैलिटी काफी अच्छी थी इसी वजह से उन्होंने यंग डेज में मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी।
- कई फैशन शो और डिजाइनर्स के कलेक्शन प्रजेंट करने के बाद अर्जन ने लक्स, वीट, गोदरेज सहित कई ब्रांड के ऐड करने शुरू कर दिए।
- यही से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई और वो धीरे-धीरे फिल्मों में एक्टिव हो गए।
- बता दें, अर्जन अभी अनमैरिड हैं। उन्होंने अपने 16 साल के करियर में करीब 22 फिल्मों में काम किया है। जिसमें तेलुगु, तमिल, पंजाबी और हिन्दी शामिल हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें अर्जन बाजवा की चुनिंदा PHOTOS...
- बात अगर उनके फैमिली बैकग्राउंड की करें तो वो अर्जन के पापा सविंदरजीत सिंह बाजवा दिल्ली डिप्टी मेयर रहे हैं।
- वो भारतीय जनता पार्टी के लीडर रहे हैं।
- यही नहीं पॉलिटिकल बैकग्राउंड होने के साथ उन्होंने एग्रीकल्चर में डिग्री ली है।
- अर्जन ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट भी हैं। इन सबके बाद भी उन्होंने बॉलीवुड में करियर बनाया।
- दरअसल स्पोर्टी होने के कारण उनकी पर्सनैलिटी काफी अच्छी थी इसी वजह से उन्होंने यंग डेज में मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी।
- कई फैशन शो और डिजाइनर्स के कलेक्शन प्रजेंट करने के बाद अर्जन ने लक्स, वीट, गोदरेज सहित कई ब्रांड के ऐड करने शुरू कर दिए।
- यही से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई और वो धीरे-धीरे फिल्मों में एक्टिव हो गए।
- बता दें, अर्जन अभी अनमैरिड हैं। उन्होंने अपने 16 साल के करियर में करीब 22 फिल्मों में काम किया है। जिसमें तेलुगु, तमिल, पंजाबी और हिन्दी शामिल हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें अर्जन बाजवा की चुनिंदा PHOTOS...