मुंबई. हाल ही में सोनी इंटरनेशनल चैनल के पॉपुलर शो 'धरती का वीर पुत्र : महाराणा प्रताप' का 200वां एपिसोड प्रसारित हुआ। 200 सफल एपिसोड पूरे करने की ख़ुशी को सेलिब्रेट करने के लिए बीते दिनों एक सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया।
मुंबई में हुई इस पार्टी में महाराणा प्रताप का किरदार निभा रहे फैजल खान, अजबदे पंवार का किरदार निभा रहीं रौशनी वालिया, फूल कुंवर के रोल को अदा कर रहीं जन्नत जुबैर, राणा रायमल का रोल निभाने वाले पुनीत पंजवानी, अकबर का किरदार निभा रहे विशाल जेठवा, महाराणा उदयसिंह का किरदार निभाने वाले शक्ति आनंद, महारानी जयवंताबाई का रोल करने वाली राजश्री ठाकुर और धीर बाई भटियानी के किरदार को अदा कर रहीं आशका गोरडिया सहित शो के सभी कास्ट और क्रू मेंबर्स पहुंचे।
बता दें कि ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित यह शो ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है। इस शो में मेवाड़ की धरती पर पैदा हुए वीर योद्धा महाराणा प्रताप के जीवन से दर्शकों को परिचित कराया जा रहा है।
आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं 200 एपिसोड पूरे करने की ख़ुशी में आयोजित हुई पार्टी की तस्वीरें...