मुंबई| पीला एक ऐसा रंग है जिसे सूरज की चमक और दोस्ती का प्रतीक माना जाता है पर ऐसा मलेशिया में नहीं है। यहां पीले कपड़े पहनने पर रोक है!
मलेशिया में पीली टी-शर्ट पहनने पर लोगों को जेल हो सकती है। क्योंकि यहां के लोग इसे सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए पहनते हैं। बड़ी तादाद में इस रंग की टी-शर्ट पहली बार वहां के लोगों ने 2015 में नेशनल प्रोटेस्ट के दौरान पहनी थी। ये रैली मलेशियन सरकार द्वारा किए जा रहे करप्शन के खिलाफ निकाली गयी थी।
आंदोलन के दौरान पहनी गयी पीली टी-शर्ट पर "BERSIH" लिखा हुआ था जिसका मतलब है "साफ-सुथरा चुनाव" और "क्लीन एंड फेयर इलेक्शन"।
मलेशिया की होम मिनिस्ट्री ने साल 2015 में पीले कपड़ों की बिक्री, खरीद, प्रोडक्शन और प्रिंटिंग पर रोक लगा दी थी। अब पीली शर्ट या टी-शर्ट खासतौर पर अगर उसपर "BERSIH" या "BERSIH 4/5 " लिखा हुआ है तो वो पूरी तरह इस देश में बैन है।