राजकोट। पुलिस ने नेशनल हाइवे के पास इंडिया पैलेस होटल के नावेल्टी स्टोर में खुलेआम बिक रहे तलवार, चाकू और गुप्ती जैसे घातक हथियार जब्त किए। पुलिस ने यहां छापा मारकर 257 हथियार बरामद किए और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
- देर रात पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रेड मारी ।
- 100 से ज्यादा चाकू और करीब 50 तलवारें जब्त की गई।
- पकड़े गए पांच आरोपियों में आरिफ कारबानी (होटल मालिक), इरफान दिलावर दीवान, सफीबेग मोहम्मद मरीजा, और मुन्ना बॉरा शामिल हैं।
आगे की स्लाइड्स में देखें फोटो: