• Hindi News
  • National
  • कार में आए लोग यूपी के इनामी भीम आर्मी प्रवक्ता को उठा ले गए

कार में आए लोग यूपी के इनामी भीम आर्मी प्रवक्ता को उठा ले गए

6 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
सहारनपुरउत्तरप्रदेश में जातीय हिंसा भड़काने और आगजनी के आरोपी भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजीत सिंह नौटियाल को रविवार सुबह ओल्ड थाना क्षेत्र के इलाके से बिना नंबर की गाड़ियों में आए लोग उठा ले गए। नौटियाल पर उत्तरप्रदेश पुलिस ने 12 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। भीम आर्मी के सदस्यों ने आशंका जताई है कि नौटियाल का एनकाउंटर हो गया है या फिर उसका अपहरण किया गया है। इस बारे में आर्मी के सदस्यों ने ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस में शिकायत दी है।

भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कुणाल गौतम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने दलित युवाओं के लिए रविवार दोपहर ओल्ड रविदास मंदिर पर कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम का प्रचार अपने समाज के वाट्सएप ग्रुप पर किया था। मंजीत सहित किसी को भी अलग से निमंत्रण नहीं था। समाज से जुड़े स्वयं ही कार्यक्रम में आए थे। इस कार्यक्रम में सहारनपुर के बेहट का रहने वाला मंजीत भी आया था। कार्यक्रम चालू था। अचानक कुछ लोग सादे कपड़ों में कारों में वहां आए। उन्हें देखकर मंजीत भागने लगा लेकिन कार में आए लोग उसे पकड़ कर अपने साथ ले गए। कार पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। यह सब कुछ क्षण में हो गया।

बता दें, मंजीत नौटियाल पर उत्तरप्रदेश पुलिस ने 12 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। उस पर सहारनपुर में जातीय दंगा भड़काने के आराेप में चार-चार मुकदमे दर्ज हैं। यही नहीं उस पर बिना अनुमति के कोई सभा करने संबंधी निषेधाज्ञा भी लगी हुई है।

^कोई भी जांच एजेंसी दूसरे राज्य में गिरफ्तारी करने जाती है तो नियमानुसार उस राज्य की पुलिस को सूचित किया जाता है। हमें मंजीत की गिरफ्तारी को लेकर उत्तरप्रदेश पुलिस की ओर से अब तक कोई सूचना नहीं दी गई है। भीम आर्मी के सदस्यों ने शिकायत सौंपी है। उसकी जांच की जा रही है। यशपालखटाना, एसीपी, सराय ख्वाजा।