फरीदाबाद। हरियाणा राजभवन में आयोजित प्रदेश रेडक्रास सोसायटी की बैठक में जिला रेडक्रास सोसायटी को उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सबसे अधिक 42 मेडल मिले हैं। बैठक में 6 वित्त वर्षों के कार्यों 2008-2014 की समीक्षा बाद 220 पुरस्कार उत्कृष्ट कार्यों के लिए वितरित किए गए। इसमें जिला रेडक्रास के अध्यक्ष एवं डीसी चन्द्रशेखर को भी राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी मुख्यमंत्री द्वारा सोविनियर भेंट कर सम्मानित किया गया।
सोसायटी के सचिव डीआर शर्मा ने बताया कि डीसी एवं जिला अध्यक्ष रेडक्रास चन्द्रशेखर के नेतृत्व में उत्कृष्ठ कार्य के लिए फरीदाबाद जिले को सबसे अधिक 42 अवार्ड प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा डीसी को हरियाणा रेडक्रास मेंबर चैलेंज, फंड रेजिंग चैलेंज, हास्पिटल वैलफेयर फंड चैलेंज, डिजास्टर रिलिफ, डिजास्टर रिलिफ रनरअप, होम नर्सिंग प्रशिक्षण चैलेंज इत्यादि शील्ड ग्रहण की गई। इस अवसर पर डीसी ने सोसायटी के सचिव डीआर शर्मा को गोल्ड मेडल सोविनियर प्रदान करके सम्मानित किया।
उन्होंने बताया कि सम्मानित होने वाली सहयोगी समाज सेवी संस्थाओं, स्कूलों एवं व्यक्तियों में फरीदाबाद औद्योगिक संगठन, एस्कार्स कम्पनी, मानव रचना यूनिवर्सिटी, केएल मेहता महिला कालेज, एक्लान कालेज, राजकीय बाल कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद एनएच-5, समाज सेवी राज कुमार अग्रवाल, दिनेश रघुवंशी, डा सतीश आहुजा, संदीप गोयल, संजय गोयल, आरडी शर्मा, डा. एमपी सिंह, रविन्द्र मनचंदा, डीसी कुमैडी एवं सरोज बाला को भी सम्मानित किया गया। चन्द्रशेखर ने सभी संस्थाओं के संचालकों एवं सम्मानित होने वाले समाज सेवी लोगों को इस सम्मान हेतु बधाई दी। उनसे अपील की कि वे सोसायटी को भविष्य में भी अपना सरहानीय सहयोग देते रहें। ताकि जिले में अधिक से अधिक जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को सोसायटी की सेवाएं निर्बाध निरन्तर रूप से मिलती रहे।