Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ट्रक मालिकों ठेकेदारों के बीच मारपीट में दो घायल
हरियाणावेयर हाउसिंग कारपोरेशन में सुबह ट्रक मालिकों और ठेकेदारों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत गई। मारपीट में ट्रक मालिक रमेश यादव और सुशील गोयल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें हिसार रेफर कर दिया गया। दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। पुलिस छानबीन कर रही है।
घायल ट्रक यूनियन के नेता रमेश यादव के सहयोगी अमरजीत सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह ठेकेदारों के कर्मचारियों द्वारा क्षमता से अधिक माल भरवाया जा रहा था। विरोध करने पर ठेकेदारों के कर्मचारियों ने रमेश यादव और सुशील गोयल हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने रमेश के साथ हाथापाई की और फिर कारपोरेशन के धर्मकांटा पर उन वार किया। जख्मी हालत में उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया। ट्रक यूनियन के कई चालक अस्पताल में इकट्ठे हो गए। रमेश के सिर में और सुशील के चेहरे पर गंभीर चोटें होने की वजह से उन्हें हिसार रेफर कर दिया गया है। उधर, ठेकेदार साईं ट्रांसपोर्ट कंपनी के विक्की वासुदेवा ने कहा कि दिल्ली की एक कंपनी ने हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन से गेहूं खरीदी है। सोमवार सुबह गेहूं का रैक गाड़ियों में लोड हो रहा था।
यूनियन के नेता अन्य आकर परेशान करने लगे। सवेरे साढ़े 5बजे पुलिस में शिकायत दे दी। उन्होंने कहा कि साढ़े 9 बजे करीब 50-60 लोग कर्मचारियों से मारपीट करने लगे काम रुकवा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।