Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई सब्जी मंडी में शेड के नीचे जगह के लिए मासाखोरों ने किया प्रदर्शन
मिलगेटरोड स्थित नई सब्जी मंडी में सोमवार को मासाखोर और रेहड़ी संचालकों की बैठक प्रधान श्यामलाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी ने एकजुट होकर नई सब्जी मंडी में उन्हें जगह देने के लिए अपनी मांग को दोहराते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया।
बैठक में फैसला लिया गया कि वे जगह की अपनी मांग को लेकर मंगलवार को उपायुक्त या एसडीएम से मुलाकात करेंगे। यदि सुनवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी आवाज उठाएंगे।
प्रधान श्यामलाल ने बताया कि जब सब्जी मंडी शिफ्ट कराई गई थी, तब स्थानीय प्रशासन ने मासाखोर एवं रेहड़ी संचालकों को आश्वस्त किया था कि सभी को 900 रुपए प्रति माह के हिसाब से नई सब्जी मंडी में जगह उपलब्ध कराई जाएगी। बावजूद इसके उनका नाम ड्रा में नहीं डालकर प्रशासन ने उनके साथ धोखा किया है।
इस बारे में वे पहले भी उच्च अधिकारियों से मिल चुके हैं, तब प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया था कि मंडी में शेड बनने के बाद उन्हें जगह उपलब्ध करा दी जाएगी। मासाखोरों ने कहा कि अब जबकि शेड बनकर तैयार हो चुका है तो उन्हें जगह उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर संजय झण्ड़ा, उपाध्यक्ष शिलू पंडित, सदस्य सलाहकार कृष्ण कुमार सैनी, बलवंत शर्मा, राजकुमार, संजय, नरेश कुमार, ताराचंद, अमनदीप, प्रदीप, अजय, विजय, रामसिंह, उमेश, नरेश कुमार, विनोद कुमार, किशनलाल, हंसराज, दिनेश त्रिपाठी, राधेश्याम, रामा जी मिश्रा, देवकी, धर्मवीर, हैप्पी, वीरभान, रामचंद्र, बारू राम, तोताराम, सूरजा तथा संपत सिंह मौजूद थे।
सब्जीमंडी में मासाखोर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए।