Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ढाणी कुम्हारान में मृत्युभोज के खिलाफ कार्यक्रम
ढाणीकुम्हारान में ग्लोबल एजुकेशन रिसर्च एंड सोसायटी के तत्वावधान में मृत्युभोज एक अभिशाप विषय पर कार्यक्रम संपन्न हुआ। पदाधिकारियों ने गांव में पौधारोपण भी किया। सोसायटी प्रधान डाॅ. रमेश आर्य ने कहा कि मृत्यु भोज जैसी बुराइयां समाज को दीमक की तरह खोखला किए जा रही हैं। जिन्हें हम सब को मिलकर उखाड़ना होगा। इस दौरान प्राचार्य बसाऊ राम, अशोक कुमार, सरपंच राजेश, दारा सिंह, बलदेव वर्मा, धर्मवीर, महेंद्र, प्रवीन कुमार, बिरेंद्र ने भी विचार प्रस्तुत किए। 18 सितंबर को आसपास के गांव के लोगों को एकजुट कर मृत्युभोज को समाप्त किया जाएगा। मुख्यवक्ता प्रोफेसर किशनपाल गुज्जर ने कहा कि गुर्जर समाज के पांच जिले के 84 गांव में इस अभिशाप को बाय-बाय कर दिया है।
ढाणी कुम्हारान में मृत्यु भोज एक अभिशाप कार्यक्रम में पौधा रोपण करते सोसायटी के पदाधिकारी ग्रामीण।