हिसार | प्रदेशमें गायों की दुर्दशा के खिलाफ चलाए जा रहे आम आदमी पार्टी के गाय का खूंटा गाड़ अभियान के तहत सोमवार को हिसार में किया गया प्रदर्शन ड्रामे में बदल गया।
पहले आप पदाधिकारियों कार्यकर्ता गाय का बछड़ी लेकर सीपीएस डाॅ. कमल गुप्ता के आवास पर आए, फिर खूंटा गाड़ा, उसको बांधा, चारा खिलाया और फोटो खिंचवाई। इसके बाद बछड़ी को खोल दिया और प्रदर्शन के इस ड्रामा के बीच वह भी इतना परेशान हो गया कि अपनी दूम उठाकर वहां से भागा और फिसलते-फिसलते बचा। दरअसल, सोमवार को आप कार्यकर्ताओं ने क्रांतिमान पार्क से मलिक चौक तक गाय की दुर्गति को लेकर मार्च निकाला।
मार्च के बाद हिसार से विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव डाॅ. कमल गुप्ता के आवास के सामने गाय के लिए खूंटा गाड़ा और अपने साथ लाए एक गोवंश को खूंटे से बांध दिया और पूरा ड्रामा किया। प्रेस प्रवक्ता अनूप चानौत ने बताया कि यह अभियान जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह सामौता और हिसार जिले के पर्यवेक्षक धर्मवीर सिंह काजला के नेतृत्व में चलाया गया। कुलदीप सिंह सामौता ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार में एक गाय पर एक दिन में मात्र 20 पैसे खर्च किए जा रहे हैं इसके चलते आज गाय बिल्कुल भूखी मर रही हैं। इस अभियान में सिरसा जिलाध्यक्ष संदीप सिंह फतेहाबाद जिलाध्यक्ष रिछपाल ने भी हिस्सा लिया।
आगे की स्लाइड्स में देखें और फोटोज