Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
तीन दिनों तक बादली के 21 गांवों की बिजली रहेगी बाधित
बादलीबिजली केन्द्र में आई तकनीकी खराबी के चलते केन्द्र के 21 गांवों की बिजली तीन दिनों से ठप है। इस दौरान ग्रामीणों को लम्बे कटों के साथ कामचलाऊ बिजली ही मिल पा रही है।
बिजली कटौती को लेकर बादली बिजली केन्द्र के एसडीओ खूबचंद का कहना है कि केन्द्र में रखे 2 ट्रांसफार्मरों मेसे एक ट्रांसफार्मर की सीपी खराब हो गई। ट्रांसफार्मर का यह पार्ट दूसरे राज्य से तैयार कराया जाएगा। पार्ट को बनवाने फिर ट्रांसफार्मर में लगाने में कम से कम तीन दिनों का समय लग सकता है। एसडीओ के अनुसार इस दौरान एक ट्रांसफार्मर से काम चलाया जाएगा। इसी के चलते ग्रामीणों को लम्बे कटो का सामना करना पड़ेगा और उन्हें कुछ समय के लिए ही बिजली मिल पाएगी। खूबचंद ने कहा कि विभाग खराबी को जल्द से जल्द दूर करने के प्रयासों से लगा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से आहवान किया कि इस दौरान वे शांति संयम से काम ले।