Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दातौली : पानी बचाओ अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण कमेटी बनाएंगे
सांसदआदर्श गांव दातौली के सरपंच लोकेश गोस्वामी ने कहा है कि पानी बचाओं अभियान के अंतर्गत दातौली में एक जल संरक्षण कमेटी बनाई जाएगी। लगातार गिरते भूजल स्तर को काबू करने के लिए और नालियों शुद्ध पेयजल के व्यर्थ बहने से जहां पानी की किल्लत होने वाली है वहीं पानी एकत्र होता है और ओवर फ्लो होकर नालियों से बहार एकत्र हो जाता है। इससे मच्छर पैदा हो रहे है। जिससे ग्रामीण बीमार होने लगे हैं।
पंचायतकी बड़ी पहल पानी बचाने के लिए : स्वास्थ्यविभाग और जन-स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर इस कमेटी बना रहे हैं। सरपंच लोकेश ने हर घर में जाकर पानी बचाओं के लिए अपील करनी शुरु की है। पानी को व्यर्थ बहाने से आने वाली पीढ़ी को पीने का पानी नहीं मिलेगा। एक बड़ी पानी की टंकी का निर्माण कराएंगे। ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सकें।
पानी को बर्बाद होने से रोकने के लिए जागृति रैली निकालेंगे। स्कूली बच्चों का सहयोग लेंगे। नुक्कड़ सभाएं करेंगे। पानी बचाओं के लिए प्रेरित करेंगे। जरुरत के अनुसार प्रयोग करने के लिए सलाह दे रहे हैं। गलियों में पानी आपूर्ति के कनेक्शनों पर टूटी लगा रहे हैं। घरों में सबमर्सिबल का उतना ही प्रयोग करें जितनी जरूरत है।