Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
आरटीआई का जवाब नहीं दिए जाने पर एसडीएम ने किया तलब
कृष्णाकॉलोनी निवासी पूर्व पार्षद कैलाश मंडावरिया की ओर से नगर परिषद में आरटीआई द्वारा मांगी गई जानकारी दिए जाने पर फर्स्ट अपील के तहत एसडीएम प्रदीप अहलावत ने परिषद अधिकारियों को तलब किया है।
जानकारी के मुताबिक कैलाश ने 21 जुलाई को विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी। उन्होंने वर्ष 1999-2000 के हाउस टैक्स असेसमेंट रजिस्टर की प्रतियां वार्ड नंबर 17 से यूनिट नंबर 225-230 और 236-245 की सत्यापित प्रतियां, 2010-2011 के प्रॉपर्टी हाउस टैक्स असेसमेंट के डिमांड रजिस्टर से यूनिट नंबर 974 बटा 17 के नकल की प्रतियां मांगी थीं।
टैक्सअसेसमेंट के डिमांड रजिस्टर से मांगी थी प्रति
इनकेअलावा 2010-2011 की वार्ड नंबर नौ के प्रॉपर्टी हाउस टैक्स असेसमेंट के डिमांड रजिस्टर से यूनिट नंबर 923-927 और 933-938 के नकल की प्रतियां और 2010-2011 की वार्ड क्रमांक 10 के प्रॉपर्टी हाउस टैक्स असेसमेंट के डिमांड रजिस्टर से यूनिट नंबर 58-65 के नकल की प्रतियां मांगी थीं। उन्हें आरटीआई द्वारा निर्धारित की गई समय सीमा के अंदर जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। इसके बाद उन्होंने इस मामले की फर्स्ट अपील की थी। अब इसकी सुनवाई फर्स्ट अपील अथॉरिटी यानि एसडीएम प्रदीप अहलावत करेंगे। इस संदर्भ में एसडीएम के द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को मंगलवार को तलब किया है।