350 लोगों ने कराई आंखों की जांच
इसराना| कारदगांव की चौपाल में शनिवार को अल्ट्राटैक सीमेंट के तत्वावधान में एडविज कंसल्टिंग गुड़गांव के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। इसमें 350 लोगों की आंखों की जांच की गई। शिविर का शुभारंभ करते हुए कंपनी के प्लांट हेड अनिल शुक्ला ने कहा कि आंखें शरीर का महत्वपूर्ण अंग हैं। इसकी देखभाल भी प्राथमिक तौर पर होनी चाहिए। इसी अभियान के तहत गांव कारद में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया है। जांच के बाद जिन लोगों को चश्मे की जरूरत है उन्हें कंपनी की तरफ से गांव में 14 दिसंबर को चश्मे वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर नवीन कौशिक, हरीराम राजबहार, संदीप सत्संगी, राजू डात्रे, सरपंच गुणवती, पूर्व सरपंच हरीचंद मलिक, जयराम, रामकर्ण पटवारी राममेहर मौजूद रहे।
कारद में नेत्र जांच शिविर में महिला की आंखों की जांच करते डाॅक्टर।