Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
4 माह में 9725 ने मांगा गैस कनेक्शन, मिला 3 हजार को
प्रधानमंत्रीउज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने में बीपीएल परिवार की महिलाओं को इन दिनों परेशानी हो रही है। आधार कार्ड, राशन कार्ड एसईसीसी (सामाजिक आर्थिक जनगणना)-2011 के आधार पर केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई सूची में नामों का मिलान होने के कारण दिक्कत हो रही है। वे चाह कर भी अपनी रसोई का धुआं खत्म नहीं कर पा रही हैं। इसके कारण चार माह में जिले में मात्र तीन हजार महिलाओं को ही योजना के तहत गैस कनेक्शन मिल पाया है। जबकि अब तक 9725 महिलाएं गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुकी हैं।
केंद्र सरकार द्वारा जारी एसईसीसी लिस्ट के अनुसार जिले में उज्ज्वला योजना के तहत 2 लाख 96 हजार 460 लाभपात्र महिलाएं हैं। इसमें शहरी क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं की संख्या 32 हजार 385 ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं की संख्या 2 लाख 64 हजार 75 है।
तीनोंदस्तावेज में एक ही नाम-पता होना जरूरी :योजना केमुताबिक जिन लाभपात्र महिलाओं का नाम एसईसीसी सूची में शामिल है। वे ही उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन ले सकती हैं। इसके अलावा उनका वर्ष 2011 में बीपीएल कार्ड में नाम, आधार कार्ड होना जरूरी है। यदि तीनों में एक जैसा नाम पता है तो उसे गैस कनेक्शन दिया जा रहा है।
योजना का लाभ लेने इन दिनों गैस एजेंसियों पर पहुंच रही महिलाओं के सामने सबसे बड़ी दिक्कत यही है कि तीनों दस्तावेजों में उनके नाम की त्रुटियां हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के कई दिन बाद भी उन्हें गैस कनेक्शन नहीं मिल पा रहा। जांच के दौरान नाम की त्रुटि इसमें बाधा बन रही है। वहीं, झमौला की राजरानी और मंजू देवी ने कहा कि बीपीएल कार्ड सूची में दर्ज नाम में त्रुटि है। आवेदन करने के बाद भी उन्हें गैस कनेक्शन नहीं मिल पाया।
नोट- जिलेके उक्त लाभपात्रों की संख्या केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न गैस एजेंसियों को जारी की गई एसईसीसी लिस्ट अनुसार है।
तहसील शहरी क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र कुल लाभपात्र
जींद1815176328 94479
जुलाना210022854 24954
सफीदों455148343 52894
नरवाना7583116550 124133
कुल32385264075 296460
जींद. शहरमें एजेंसी से गैस सिलेंडर लेकर जाती महिला।