Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एसडीएम ने डीईओ एसडीओ सहित 22 का काटा चालान
एसडीएममनदीपकौर ने पिहोवा चौक, करनाल बाइपास सहित शहर में कई जगह चालान काटे। डीईओ सिंचाई विभाग के एसडीओ अपने वाहन में बिना सीट बेल्ट के नजर आए तो दोनों का चालान काट दिया। इसी प्रकार सिंचाई विभाग की एक गाड़ी के चालक के पास डीएल नहीं मिला। अन्य जिन लोगों के चालान काटे गए उनमें स्कूटी पर चलने वाली लड़कियां, अधिक स्पीड सीमा से अधिक सवारियां भरकर सड़कों पर उतरे ऑटो, दुपहिया वाहन पर तीन सवारियां वालों के चालान काटे। केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए सख्त कानूनों को अपनाने में आम आदमी गंभीर नहीं है। एसडीएम ने बताया कि जांच के दौरान उन्होंने यह पाया कि सड़क पर चल रहे अधिकांश ऑटो रिक्शा चालकों के पास तो डीएल हैं और ही आरसी। मोटर वाहन अधिनियम के तहत वांछित परमिट बीमा पॉलिसी भी नहीं पाई गई जिस कारण कई गाड़ियां उन्होंने इंपाउंड भी की। एसडीएम ने एक घंटे के दौरान 22 चालान काटे। एसपीएम मनदीप कौर ने बताया कि यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। एसडीएम ने कहा कि सख्त मोटर वाहन कानून के लागू होने के बावजूद भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। ट्रैफिक नियम लागू करवाने के लिए लोगों को जागरूक होना बहुत जरूरी है। एसडीएम ने लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन कर हम काफी हद तक दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं।