- Hindi News
- National
- 50 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में राज्यमंत्री सैनी ने दिए तहसीलदार सस्पेंड करने के निर्देश
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
50 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में राज्यमंत्री सैनी ने दिए तहसीलदार सस्पेंड करने के निर्देश
नारायणगढ़ | श्रमएवं रोजगार खान राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी ने भ्रष्टाचार के एक मामले में संज्ञान लेते हुए नारायणगढ़ के तहसीलदार राजीव भाटिया को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। राज्यमंत्री सोमवार को रेस्ट हाउस में खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। खुले दरबार में छत्तीसगढ़ के भिलाई जिला के जोगिन्द्र पाल ने शिकायत पत्र हल्फिया बयान देकर कहा कि उनका उनके भाइयों का पैतृक मकान नारायणगढ़ में है। मकान की रजिस्ट्री के संबंध में एक दलाल ने तहसीलदार से मिलकर पचास हजार रुपए का सुविधा शुल्क उनसे लिया है। इस शिकायत पर राज्यमंत्री ने चीफ सेक्रेटरी को फोन कर तहसीलदार नारायणगढ़ को निलंबित करने को कहा।
पत्रकारों से बातचीत में राज्यमंत्री ने बताया कि पुलिस को दलाल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने तथा तहसील से जुड़े इस मामले की पूरी जांच करने के निर्देश डीसी को दिए हैं।
भ्रष्टाचारसे संबंधित शिकायत टोल फ्री नंबर 1064 या1800-180-2022 या वाट्सएप नंबर 9417891064 पर की जा सकती है।