- Hindi News
- National
- नरवाना के स्केटरों ने राज्यस्तरीय स्कूली प्रतियोगिता में जीते गोल्ड मेडल
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नरवाना के स्केटरों ने राज्यस्तरीय स्कूली प्रतियोगिता में जीते गोल्ड मेडल
नरवाना | 51वींराज्यस्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता का रोहतक के राजीव गांधी स्पोर्ट कांप्लेक्स में आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 9 से 11 सितंबर तक आयोजित की गई। इस स्पोटर्स कॉम्पलैक्स में हॉकी, बेसबाल, रोलर हॉकी और स्पीड स्केटिंग के इवैंट करवाए गए। स्पीड स्केटिंग इवैंट में विभिन्न जिलों से 470 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिनमें नरवाना की स्केटर खुशी ढांडा सेंट मैरी कानवेंट स्कूल की छात्रा ने आयु वर्ग 14 में एक गोल्ड मेडल और कांस्य पदक जीता। वहीं आयु वर्ग 19 में राहुल वर्मा एसडी पब्लिक स्कूल के छात्र ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले स्कूल का नाम रोशन किया। कोच राजेश ढांडा ने बताया कि नेशनल स्कूल खेल प्रतियोगिता बेलगांव, कर्नाटक में होनी है। इस प्रतियोगिता में नरवाना के दो खिलाड़ी खुशी ढांडा राहुल वर्मा का नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
रवाना. स्केटिंगमें अव्वल रही खुशी ढांडा को सम्मानित करते मुख्य अतिथि।