Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
टाटा एस में ऊपर सब्जी के करेट और नीचे शराब रखने को बनाया था बाॅक्स
शराब तस्करी के दो मामले पकड़े
रादौरऔर छछरौली पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों को काबू किया है। छछरौली पुलिस ने एक टाटा एस गाड़ी को पकड़ा है। इस टाटा एस गाड़ी को शराब तस्करी के लिए खास तरीके से तैयार किया गया था।
गाड़ी में शराब की पेटियां रखने के लिए स्पेशल बाक्स बनाए गए थे। इसके ऊपर सब्जी की करेट रखी जाती थी। देखने से बिल्कुल भी पता नहीं चल पाता था कि गाड़ी में बॉक्स बने हैं और उसमें शराब की पेटियां रखी हैं। चालक समालखा निवासी रिंकू से गाड़ी रोक कर पूछा तो उसने गाड़ी में सब्जी होने की बात कही। पुलिस ने जांच की तो सब्जी की करेट में शराब की बोतलें निकली।
पुलिस के अनुसार छछरौली पुलिस को सूचना मिली थी कि लाडवा के समालखा निवासी रिंकू टाटा एस में अवैध शराब भरकर लाडवा से उत्तरांचल की ओर जाएगा। यदि नाकाबंदी की जाए तो आरोपी को अवैध शराब सहित पकड़ा जा सकता है। टीम ने छछरौली के त्रिकोणी चौक पास नाकाबंदी करके गाड़ी की जांच की तो उससे अंग्रेजी शराब की 20 पेटी मार्का गोवा प्रीमियम 2 पेटी मैक डावल नंबर-1 बरामद हुई।
जींद यूपी के दो युवकों को लग्जरी कार में शराब सप्लाई करते पकड़ा
रादौरपुलिस ने एक लग्जरी कार में शराब यूपी सप्लाई करने के आरोप में दो युवकों को काबू किया है। प्रवक्ता के अनुसार जींद निवासी बिटटू यूपी के रणदेव निवासी पुष्पेंद्र ने विश्वकर्मा कॉलोनी रादौर में किराए के मकान में रहते हैं और अवैध शराब बेचने का धंधा करते है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त दोनों युवक होंडा सिटी कार में शराब भरकर यमुनानगर से लाडवा की ओर जा रहे थे। रादौर पुलिस टीम ने रादौर चौक के पास नाकाबंदी करके उपरोक्त गाड़ी को काबू किया। इस गाड़ी को चेक करने पर उसमें से 23 पेटी मार्का माल्टा, 16 पेटी मार्का जगाधरी नंबर-1 एक पेटी मार्का जुगली देसी शराब बरामद की।