- Hindi News
- पिछड़ों दलितों पर कब थमेगा जुल्मों का सिलसिला : गजानंद
पिछड़ों दलितों पर कब थमेगा जुल्मों का सिलसिला : गजानंद
ओबीसीब्रिगेड के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री गजानंद सोनी ने देश-प्रदेश में पिछड़ों दलितों पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि आखिर पिछड़ों दलितों पर हो रहे अत्याचार कब रुकेंगे उन्होंने कहा कि पिछड़ों एवं दलितों को निशाना बनाकर या उन्हें सॉफ्ट टारगेट समझकर उन पर लगातार हमले हो रहे हैं, परंतु दुख की बात है कि देश-प्रदेश की सरकारें उपरोक्त हमलों को गंभीरता से नहीं ले रही हैं जिसके चलते ऐसी घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने हाल ही में फरीदाबाद के सुनपेड गांव की दिल दहला देने वाली घटना पर दुख जताते हुए कहा कि जिस प्रकार से इस घटना को पुलिस सुरक्षा मुहैया होने के बावजूद अंजाम दिया गया।