Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कैल प्लांट चलाने को लेकर अफसरों को ठोस फैसला लेने की नसीहत
दोसालसे बंद पड़े कैल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को दोबारा चलाने के लिए निगम अधिकारी अभी तक ठोस फैसला नहीं ले पाए। यही नहीं करार बीच छोड़ने वाली मैसर्ज हाईड्रोएयर टैक्टोनिक्स (पीसीडी) के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि अधिकारी कई बार कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर उसका लाइसेंस तक रद्द करने की बात कह चुके हैं। उसकी 75 लाख रुपए की बैंक गारंटी जब्त करने पर भी संशय बना हुआ है। उधर प्लांट में कूड़े के लगते अंबारों की वजह से स्थिति बेहद खराब हो रही है। दुर्गंध की वजह से राहगीरों का मुख्य सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। शहर के लोग भी अब कंपनी का टेंडर तुरंत रद्द करने की बात कह रहे हैं।
3 अगस्त 2012 को हाईड्रोएयर टैक्टोनिक्स से नगर निगम ने कैल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट चलाने के लिए 30 साल का करार किया था। कुछ महीने चलने के बाद प्लांट अब 2 साल से बंद पड़ा है। प्लांट का करीब 40 लाख के बिजली बिल भी पेडिंग है। इसी वजह से बिजली निगम ने इसका कनेक्शन भी काट दिया था। प्लांट से उठती दुर्गंध की वजह से निगम ने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय भी लिया था। सबसे पहले 2 जुलाई 2014 को निगम ने कंपनी को कानूनी नोटिस भेजकर प्लांट बंद किए जाने की वजह पूछी थी। साथ ही प्लांट संचालन की भी हिदायत दी गई थी। प्लांट चलाने पर उसका लाइसेंस तक रद्द करने की धमकी दी गई। इसके बावजूद बात नहीं बनी। अब करीब 19 करोड़ की लागत से लगे इस प्लांट की मशीनरी भी कंडम हो रही है।
^ निगम अफसरों की अगर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट चलाने में दिलचस्पी होती तो शायद ये काम हो जाता। पर अफसरों को कोई परवाह ही नहीं है। सतीशसैनी, ईश्वर कॉलोनी
^ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को लेकर अधिकारी जिम्मेदारी से काम करें। ताकि कूड़े का निस्तारण हो सके। ऐसे तो लोगों को राहत ही नहीं मिल पाएगी। प्रीतिजौहर, पार्षद
^ कंपनी का टेंडर तुरंत कैंसिल हो। दूसरी कंपनी को प्लांट की जिम्मेदारी मिले। तभी पैसे का सही इस्तेमाल होगा। मशीनरी का भी रखरखाव हो। गौरवनेगी, रणजीत गार्डन
^ दुख की बात है कि दो साल से प्लांट बंद है। लोग दुर्गंध से मर रहे हैं। जनता का पैसा बर्बाद हो रहा है। पहले लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो। नितिनशर्मा, तिलक नगर
^ अगर कंपनी प्लांट चलाने में ही दिलचस्पी नहीं ले रही तो उसका टैंडर रद्द कर देना चाहिए। ताकि किसी नई कंपनी को प्लांट चलाने का मौका मिल सके। कुंदनराजपूत, ग्रीन पार्क
^ हाईड्रोएयर टैक्टोनिक्स का पहले तो तुरंत प्रभाव से करार रद्द हो। लापरवाह अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। नीरजराणा, पार्षद
संशय