Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुस्कान राशि ने जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का डबल्स खिताब जीता
बहादुरगढ़ | मुस्कानजून और राशि त्यागी ने 50वीं हरियाणा ओपन जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का डबल्स खिताब जीत लिया है। 7 से 11 सितम्बर तक रिवाड़ी में हुई प्रतियोगिता में प्रदेष भर के करीब 400 खिलाडि़य़ों ने भाग लिया था। बहादुरगढ़ की साईनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी की मुस्कान जून और राशि त्यागी ने भी अंडर 19 आयु वर्ग मंे प्रतियोगिता में भाग लिया। दोनों की जोड़ी ने डबल्स मुकाबलों में बेहतरीन खेल दिखाते हुए कई जिलों की टीमों को हराया। फाइनल मुकाबला राशि और मुस्कान ने 21-16, 19-21 और 21-16 के अंतर से विरोधी टीम को हराकर जीत लिया। जीत हासिल कर बैडमिंटन एकेडमी में पहुंचने पर दोनों खिलाडि़य़ों का जोरदार स्वागत भी किया गया। एकेडमी की डायरेक्टर षैलजा जून ने बताया कि राशि त्यागी और मुस्कान जून दोनों की नेशनल रैकिंग भी काफी बेहतर हो गई है। दोनों ने इससे पहले भी कई मुकाबले जीते हैं और आगे एक दिन ये देश का नाम भी रोशन करेंगी। मुस्कान जून अपने आयु वर्ग में तीन बार लगातार जिला चैम्पियन भी रह चुकी है। राशि त्यागी ने 50वीं हरियाणा ओपन जूनियर बैडमिंटन के सिगल्स मुकाबले में दूसरा स्थान भी हासिल किया है। वहीं एकेडमी के ही साहिल और अभिमन्यू ने भी अंडर 19 आयु वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन किया। डबल्स मुकाबले में दोनों ने फाइनल मुकाबले तक का सफर तय किया लेकिन मामूली अंतर से हार गये।