Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ठेकेदार ने रिश्वत की वीडियो की सार्वजनिक, एक्सईएन ने एसपी से मांगी सुरक्षा
रिश्वत,ब्लैकमेलिंग फर्जीवाड़े के आरोपों के बीच हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) के एक्सईएन ठेकेदार अब खुलकर आमने सामने गए हैं। दोनों में वीडियो वार शुरू हो गया है। एक्सईएन ने विजिलेंस एसपी को देने के लिए ठेकेदार की शिकायत का हवाला देकर कथित विजिलेंस कर्मचारियों की क्लिप की सीडी तैयार कर ली है तो ठेकेदार ने एक्सईएन की रिश्वत लेते दो वीडियो क्लिप उजागर की हैं। एक तरफ एक्सईएन ने एसपी को ई-मेल कर सुरक्षा मांगी है तो दूसरी ओर ठेकेदार ने एक्सईएन के खिलाफ कोर्ट में केस करने की तैयारी कर ली है। वहीं, एसपी ने मामले की जांच डीएसपी को सौंप दी है। डीएसपी ने सोमवार को दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
वीडियो क्लिप भास्कर के पास है।
एसपी को भेजा ईमेल, धमकियां मिल रही हैं, सुरक्षा दो
^दोसितंबर को ठेकेदार प्रवीन ने मेरे साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया तो मैंने अर्बन एस्टेट थाने में शिकायत दी। उसी दिन शाम 7 बजे प्रवीण घर आया और हत्या की धमकी देते हुए 50 लाख की रंगदारी मांगी। उसने विजिलेंस के फर्जी कर्मचारी भेजे उक्त युवक खुद को गुड़गांव विजिलेंस से बता रहे थे, लिहाजा वहां से कन्फर्म होना बाकी है। पुलिस ने सिर्फ केस सिर्फ एससी/एसटी की धाराओं में दर्ज किया, फिरौती का कहीं जिक्र नहीं है। मुझे धमकियां मिल रही हैं। मैंने एसपी को ईमेल भेजकर सुरक्षा मांगी है न्यायसंगत धाराओं में केस दर्ज कराने के आदेश देने की मांग की है।-राजकुमार, एक्सईएन
एक वीडियो में दो तो दूसरी में 20 हजार ले रहे एक्सईएन
^मेरेपास एक्सईएन द्वारा रिश्वत लेते हुए दो वीडियो हैं। एक में वह अपने दफ्तर में दो हजार तो दूसरी वीडियो में घर पर 20 हजार रुपए रिश्वत ले रहे हैं। मैंने सीएम विंडो पर शिकायत दी थी। विजिलेंस कर्मी कौन थे, मुझे नहीं पता। मैंने वीडियो क्लिप की सीडी बनाकर एक्सईएन के खिलाफ कोर्ट में केस डालने की पूरी तैयारी कर ली हैं।-प्रवीन, आरोपीठेकेदार
एक दूसरे की वीडियो क्लिप की बनवाई सीडी
एक्सईएनने बताया कि उसके पास प्रवीण की शिकायत आने का हवाला देते हुए राजेंद्र नाम के व्यक्ति का फोन आया। खुद को गुड़गांव विजिलेंस से बताने वाले राजेंद्र ने उसे 6 सितंबर को सेक्टर-1 की मार्केट में बुलाया। यहां कथित विजिलेंस कर्मियों ने उससे कहा कि वह ठेकेदार से बात कर ले और दो दिन में बता दे। एक्सईएन के मुताबिक उसने विजिलेंस कर्मियों की एक वीडियो फुटेज बना ली। वहीं ठेकेदार का कहना है कि उसके पास एएक्सईएन के रिश्वत लेते समय की वीडियो हैं। दोनों ने एक-दूसरे से संबंधित वीडियो क्लिप की सीडी तैयार कर ली है।
एक-दूसरे पर रिश्वत ब्लैकमेलिंग का आरोप
हुडाके एक्सईएन राजकुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि सांघी निवासी ठेकेदार प्रवीन ने एक वीडियो क्लिप का हवाला देकर ब्लैकमेलिंग की और रंगदारी के तौर पर 50 लाख मांगे। पैसे देने से इंकार कर दिया तो ठेकेदार ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उससे गाली-गलौज की। एक्सईएन की शिकायत पर पुलिस ने प्रवीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वहीं, प्रवीन का कहना है कि एक्सईन द्वारा रिश्वत लेने की वीडियो उसके पास हैं। उसने रिश्वत मांगने की शिकायत सीएम विंडो पर की तो एक्सईएन ने दबाव बनाने के लिए उस पर झूठा केस दर्ज करा दिया।
12 सितंबर को प्रकाशित खबर।
वीडियो में एक्सईएन हाथ में पैसे लिए हुए।