Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
डीवाईएफआई ने कोच ईश्वर दहिया को किया सम्मानित
रोहतक | जनवादीनौजवान सभा (डीवाईएफआई) के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राष्ट्रीय सहसचिव मोहम्मद रियाज के नेतृत्व में रेसलिंग कोच ईश्वर दहिया और हरियाणा सिविल सर्विसेज परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली श्वेता सुहाग को फूलों का बुके देकर सम्मानित किया। सचिव संदीप सिंह ने बताया कि पूर्व जिला खेल अधिकारी एवं कोच ईश्वर दहिया ने कुश्ती के खेल को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास किए हैं। उन्होंने प्रदेश में खासतौर पर महिला कुश्ती की शुरुआत करने में भूमिका अदा की है। वहीं हरियाणा सिविल सर्विसेज परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाली श्वेता सुहाग और उनके परिजनों से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने श्वेता का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर राष्ट्रीय सहसचिव दिनेश सिवाच, प्रधान नरेश दनौदा, सुरेन्द्र जसिया, रामचन्द्र सिवाच, नागरिक मंच से विनोद, आजाद सिंह मोर मौजूद रहे।