Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रेलवे की नौकरी छोड़ साक्षी मलिक एमडीयू में बनेंगी रेसलिंग डायरेक्टर
भास्कर न्यूज | राजधानी हरियाणा
रियोओलिंपिक में कांस्य पदक दिलाने वाली पहलवान साक्षी मलिक रेलवे की नौकरी छोड़ेंगी। उन्होंने प्रेक्टिस जारी रखने के लिए प्रदेश में ही रेसलिंग की डायरेक्टर बनने की इच्छा जाहिर की है। इसके लिए रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) ने डायरेक्टर बनाए जाने के लिए सहमति भी दे दी है।
खेल मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में पद सृजित की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। विज ने बताया कि साक्षी ने अपने कोच को भी आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिए जाने की इच्छा जाहिर की है। विज ने बताया कि हालांकि साक्षी ने अपने तीन कोच बताए थे, लेकिन आउट ऑफ टर्न प्रमोशन उसी को मिलेगा जो नियमित रूप से उसकी ट्रेनिंग करवा रहा है। साक्षी के अलावा ओलिंपिक में प्रतिनिधित्व करने वाली प्रदेश की छह महिला हॉकी खिलाड़ियों ने भी रेलवे की नौकरी छोड़कर प्रदेश सरकार में ही नौकरी करने की इच्छा जाहिर की है। इनमें रानी रामपाल, नवजोत कौर, सविता पूनिया, पूनम मलिक, दीपिका ठाकुर और पूनम शामिल हैं।
पुरस्कारोंके लिए करना कुछ दिन और इंतजार : रियोओलिंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 15-15 लाख के पुरस्कार के लिए अभी इंतजार करना होगा। विज ने बताया कि अभी पैरा ओलिंपिक चल रहे हैं। पैरा ओलिंपिक खिलाड़ियों को भी साथ ही पुरस्कार दिया जाना है।