सीबीआई कोर्ट में पेश हुए वीरभद्र आैर प्रतिभा, अगली सुनवाई 30 अगस्त को
हिमाचलकेसीएम वीरभद्र सिंह के खिलाफ चल रहे आय से अधिक संपत्ति के मामले में अगली सुनवाई अब 30 अगस्त को होगी। वीरवार को हुई दिल्ली के सीबीआई कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सीएम वीरभद्र सिंह प|ी प्रतिभा सिंह कोर्ट में पेश हुए। उनके साथ कोर्ट में उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री, वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी भी मौजूद रहे। 29 मई को सीबीआई कोर्ट ने आय से अधिक मामले की सुनवाई करते हुए सीएम वीरभद्र सिंह और उनकी प|ी समेत सभी आरोपियों की जमानत मंजूर की थी। कोर्ट ने वीरभद्र सिंह को एक लाख रुपए का बॉन्ड और इतनी ही राशि की जमानत राशि जमा करने के लिए कहा था। इनके देश से बाहर जाने पर रोक भी लगाई थी।
कोर्ट के आदेश के अनुसार सीएम वीरभद्र सिंह ने अपना पासपोर्ट भी जमा करवा दिया था। इससे पहले 8 मई को वीरभद्र सिंह और अन्य आरोपियों को इसी मामले में कोर्ट ने समन भेजा था। आय से अधिक संपत्ति मामले में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर सीबीआई आैर ईडी ने सिंतबर 2015 में मामला दर्ज किया था। इसके बाद सीएम के सभी रिहायशी ठिकानों पर एक साथ छापामारी की गई थी। इसी दिन सीएम वीरभद्र सिंह के निजी आवास हालीलाॅज में उनकी बेटी की शादी थी। सीबीआई ने मामले में चार्जशीट दाखिल करते हुए कहा था कि वीरभद्र सिंह ने अपनी आय से 192 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति जमा की।
केंद्रीयमंत्री रहते आय से ज्यादा संपत्ति कमाने का मामला :सीएम पर केंद्रीय मंत्री रहते हुए आय से ज्यादा संपत्ति कमाने का मामला दर्ज हुआ है। इस मामले में सीबीआई ने अपनी चार्जशीट कोर्ट में दायर कर दी है। ईडी इस मामले में जांच कर रही है। सीएम आैर उनके परिजनों से दोनों ही जांच एजेंसियां पूछताछ कर चुकी है। अब इस मामले में 30 अगस्त को सुनवाई तय की है।