इंटरनेशनल डेस्क. लंदन की जेन पार्क ने चार साल पहले जब 8.4 करोड़ रुपए की लॉटरी जीती तो वह इसे जीतने वाली सबसे कम उम्र की ब्रिटिश थीं। महज 17 साल की उम्र में करोड़ों की मालकिन बन चुकी थीं। इसके बाद लगातार शॉपिंग का दौर चला, लेकिन अब जेन इससे परेशान हो गई हैं। सारे दोस्त अलग हो गए...
- जेन ने कहा, ‘मैंने जब लॉटरी जीती तो लगा कि मेरी जिंदगी बेहतर हो जाएगी।
- लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। बल्कि मेरे अच्छे दोस्त भ सिर्फ मुझसे पैसों की बात करने लगे।
- मेरे दोस्त मुझे अहसास कराते थे कि वे बेहद गरीब हैं और मैं उनकी कुछ मदद कर दूं।
- उन्हें कुछ पैसे दे दूं। अगर मैं ऐसा नहीं करती तो वे मुझे छोड़कर चले जाते।
- धीरे-धीरे सारे दोस्त मुझसे दूर हो गए। मेरे पास अब पैसे हैं। पर मैं एकदम अकेली रह गई हूं।
- अब तो मेरी जिंदगी 10 गुना बदतर हो गई है। अच्छा होता मेरे पास इतने पैसे नहीं होते।
लोगों को लगता है कि मैं खुश हूं
- अगर मैंने इतने पैसे नहीं जीते होते तो मेरी जिंदगी बड़ी सरल होती।’
- जेन कहती हैं, ‘लोग मुझे देखकर सोचते हैं कि मैं कितनी खुश हूं।
- वे सोचते हैं कि काश यह लॉटरी उन्होंने जीती होती तो उनके पास ढेरों पैसे होते।
- पर वे यह नहीं जानते कि मैंने पैसे तो जीते। इनसे खूब शॉपिंग भी की। दो फ्लैट भी खरीदे।
- लेकिन इसके सिवाय मेरी जिंदगी में कुछ नहीं है। मैं यह समझ ही नहीं पाई कि मेरी जिंदगी का उद्देश्य क्या है।’
अब लॉटरी कंपनी के खिलाफ दर्ज करना चाहती हैं केस
- जेन इस लॉटरी के पैसों को ही अपने दुखों का कारण मानने लगी हैं।
- वे कहती हैं कि 17 की उम्र में इतनी बड़ी लॉटरी जीतना किसी की भी जिंदगी तबाह कर सकता है।
- जेन का कहना है कि इस उम्र में यह पता नहीं होता कि इतने पैसों का मैनेजमेंट कैसे किया जाए।
- जेन कहती हैं कि अच्छा होता कि उनके पास भी इतने पैसे नहीं होते। इसलिए यह कानून बना देना चाहिए कि 18 साल से कम उम्र का व्यक्ति इतनी बड़ी लॉटरी का टिकट ही न खरीद सके।
- वे अब लॉटरी कंपनी पर मुकदमा करने के लिए कानूनी सलाह ले रही हैं। जेन कहती हैं कि उन्हें ज्यादातर दिन पैसों की जरूरत ही नहीं होती।
लॉटरी कंपनी ने जेन के लिए नियुक्त किया था सलाहकार
- जेन कहती हैं, ‘जब मैंने पैसे जीते तो लॉटरी कंपनी ‘केमलॉट’ ने मेरे लिए सलाहकार नियुक्त किया।
- वह मुझे इन्वेस्टमेंट और बॉन्ड के बारे में समझाता। पर तब मुझे इन सब चीजों की समझ नहीं थी।
- मैंने तो अपने परिजनों की सलाह से पैसे खर्च किए या निवेश किए। हां, पैसे आने के बाद मेरी पढ़ाई से लेकर बाकी चीजें बेपटरी हो गईं।’
आगे की स्लाइड्स में देखें, जेन की फोटोज...