वीवरविले. अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में रिश्तों को शर्मसार करने वाला चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां-बेटे को अवैध संबंधों के आरोप में अरेस्ट किया गया। हालांकि, इन्हें अब बनकॉम्बे काउंटी जेल से बेल मिल गई है। डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, मां-बेटे ने अगस्त में आपस में फिजिकल रिलेशन बनाए। पहले से शादीशुदा है आरोपी बेटा...
- एशविले की रहने वाली 44 साल की मेलिसा किचेन्स पर अपने ही बेटे शॉन थॉमस पीफर के साथ सेक्शुअल रिलेशन बनाने का आरोप है।
- मेलिसा को 7 सितंबर वीवरविले से अरेस्ट किया गया, जबकि उसके बेटे को एक दिन बाद अरेस्ट किया गया।
- 25 साल का पीफर शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता है। वो अपनी मां, पत्नी और बच्चे के साथ एशविले में ही रहता है।
- उस पर अपने बच्चे को भी धमकाने और उससे गलत व्यवहार करने का आरोप है।
- इन दोनों को बनकॉम्बे काउंटी जेल में रखा गया था, जहां इन्हें अब बेल मिल गई है।
- जेल की वेबसाइट के मुताबिक, फिलहाल मेरिसा 30,000 डॉलर और पीफर 70,500 डॉलर की बेल पर हैं।
- 29 सितंबर को मामले की अगली हियरिंग हैं। दोषी पाए जाने पर इन्हें 10-41 महीने की जेल हो सकती है।
- ये साफ नहीं हुआ है कि मेरिसा का मैरिटल स्टेटस क्या है और ये मामला सामने कैसे आया।
- पीफर ने पिछले महीने अपनी मां की ऑनलाइन कुछ फोटोज पोस्ट की थी।
- वहीं, पीफर की मां मेरिसा ने फेसबुक पर उसकी फोटो की तारीफ करते हुए कमेंट किया है।
- फेसबुक पर मेरिसा का एक दूसरा लंबे-चौड़ा कमेंट इस फैमिली ड्रामे की ओर भी इशारा करता है।
आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...