यहां पुलिस हड़ताल पर क्या गई, सड़कों पर बिछ गईं लाशें और हुआ ये हाल

6 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
विटोरिया. ब्राजील में पुलिस के हड़ताल पर जाते ही सड़कों पर लाशें बिछ गई हैं। यहां के एस्पीरिटो सैन्टो स्टेट में लूट, रेप और मर्डर के एक के बाद एक मामले सामने आए। बेखौफ गैंग्स ने दुकानें लूट लीं, बसों को आग लगा दी और सड़क से गुजरने वाले लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी। हालात ये हैं कि शहर को इस मुसीबत से निकलने के लिए आर्मी से मदद मांगनी पड़ी। स्कूल-कॉलेज बंद, फुटबॉल मैच हुए कैंसिल...
 
- ब्राजील की एस्पीरिटो सैन्टो स्टेट में पुलिस सैलरी न मिलने और खराब वर्किंग कंडीशन के चलते शनिवार से हड़ताल पर है। 
- लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके चलते वीकेंड भर में ही क्राइम रेट चार गुना बढ़ गया है। 
- ग्लोबो टीवी में दिखाई गई फुटेज के मुताबिक, बेकाबू गैंग्स ने दुकानें लूट लीं और बसों में आग लगा दी। 
- बदमाश सड़क से आने-जाने वाले किसी भी शख्स पर फायरिंग कर रहे हैं। सड़कों पर लाशें बिछ गई हैं। 
- हालात को देखते हुए स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए और लोगों ने भी खुद को घर में अंदर बंद कर लिया।
- यहां होने वाले सभी फुटबॉल मैच कैंसिल कर दिए गए। वहीं, आफिस भी बंद रहे। 
- सड़कों का हाल दिखाता वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा गया, ''एस्पीरिटो सैन्टो में पुलिस हड़ताल पर है और यहां देखो क्या हो रहा है।''
- वहीं, लोकल लोगों ने यहां की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की और लिखा कि बदमाश हाथों में गन लिए सड़कों पर दौड़ रहे हैं और हर तरफ लूट मची है।
 
सेना ने संभाली जिम्मेदारी
- ब्राजील की फेडरल गर्वंमेंट ने सैन्टो स्टेट के विटोरिया शहर में सेना तैनात करा दी है।
- डिफेंस मिनिस्ट्री का कहना है कि लोगों के सुरक्षा की गंभीरता को समझते हुए सेना के जवान भेजे गए हैं। 
- ब्राजील के डिफेंस मिनिस्टर राउल जंगमन पूरे हालात के बारे में जानने के लिए विटोरिया दौरे पर जाएंगे। 
- सरकार ने हड़ताल को गैरकानूनी बताते हुए पुलिस के खिलाफ भी केस फाइल करने की धमकी दी है।
 
आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...
खबरें और भी हैं...