बरकाकाना| सीआईसीरेलखंड अंतर्गत बरकाकाना में राजभाषा समिति सदस्य द्वारा राजभाषा सप्ताह की शुरूआत की गई। रविवार को रिक्रिएशन क्लब बरकाकाना में बच्चों, कर्मचारी अधिकारी के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ डीटीएम बरकाकाना एके पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया। पहले दिन बच्चों के बीच पेंटिंग कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक की भूमिका ज्योति सिंह, निर्मला देवी ने निभायी। इसके अलावा अगामी 14 सितंबर को निबंध, 15 को कर्मचारियों 17-18 को अधिकारियों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। जबकि 19 को रंगारंग कार्यक्रम के साथ प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण किया जायेगा। मौके पर आरएन पासवान, ललन कुमार, सरयू प्रसाद, रविद्र प्रसाद, विश्वजीत, अभिजीत, रमेश प्रसाद, इरफान अंसारी, पूजा कुमारी, सरस्वती देवी आदि उपस्थित थे।