Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अज्ञात बीमारी से युवक की मौत, कई अक्रांत
बिन्दापाथर | सोमवारको गेडिया पंचायत के लकड़ाकुंडा गांव में अज्ञात बीमारी से 19 वर्षीय युवक अष्टम हांसदा की असामयिक मौत हो गई है। अष्टम के पिता सुनील हांसदा दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। जिस कारण लगातार दो दिनों से माथा दर्द का इलाज कराने में असमर्थ थे। सोमवार को ग्रामीणों चन्दा कर इलाज की व्यवस्था कर ही रहे थे कि अष्टम की मौत हो गई। परिवार में एवं गांव में इस बीमारी से लीखोनि हांसदा 15 वर्ष, बसंती हांसदा 12 सुजीत हांसदा 9 वर्ष समेत इस बीमारी से कई लोग ग्रसित है। बीमारी की पहचान हो पाने से गांव में मातमी माहौल छाया है। नाला के डॉक्टर नादियानन्द मंडल को ग्रामीणों ने बीमारी की सूचना दिया। जिस पर डॉ मंडल गांव आकर बीमारी से ग्रसित लोगों का इलाज किया। पर बीमारी के बारे में कुछ बता नहीं पाए ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग किया कि गांव में विभाग की ओर कैंप लगा कर रोग से ग्रसित गरीब मरीजों का समुचित इलाज का प्रबंध किया जाय। ताकि ग्रामीणों को असामयिक मौत का सामना ना करना पड़े।