Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एडीसी और बीडीओ ने की एप्रोच सड़क धंसने की जांच
सारंडाके नुईया से राइका होते जगन्नाथपुर जाने वाली सड़क के राइका गांव के समीप कंटोडिया नदी पर बने पुल का एप्रोच धंस जाने की खबर मीडिया में आने के बाद जहां अपर उपायुक्त जय किशोर प्रसाद नोवामुंडी के बीडीओ अमरेन डांग ने जांच की, वहीं एक्सेल वेंचर की ओर से भी सफाई आयी है। कंपनी के मैनेजर एके सिंह ने बताया की अभी पूल का काम कम्पलीट ही नहीं हुआ है। ऐसे में पूल धंस गया, यह कहना गलत होगा। श्री सिंह ने कहा कि हमने पुल का निर्माण कार्य 21 जून तक किया। उसके बाद बरसात शुरू हो गई। बरसात में ऐसी जगह जहां कोई सुविधा नहीं है, वहां काम करना मुश्किल था। ऐसे में हमने काम को कुछ महीने टाल दिया। अब बरसात खत्म होने को है। ऐसे में हम काम को दुबारा शुरू करेंगे और अधूरे पड़े कार्यों को फिर से पूरा करेंगे। अप्रोच सड़क के धंसने की वजह को भी उन्होंने सामान्य बताया और कहा कि काम पूरा हुआ ही नहीं है। इस जगह काम हुआ है, वहां की मिटटी नरम है। ऐसे में अप्रोच का धंसना कोई बड़ी बात नहीं है। बारिश के बाद उन्होंने पुल का निर्माण कार्य समाप्त हो जाने की बात कही।
राइका गांव के समीप कंटोडिया नदी पर बने पुल की एप्रोच सड़क, जो धंस गई है।