Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
23 से मुस्लिम अंसारी प्रीमियर नॉक आउट फुटबॉल मैच
आयोजन को लेकर कमेटी का गठन, इरफान बने अध्यक्ष
सिटीरिपोर्टर | गिरिडीह
गिरिडीहमें फुटबॉल को बढावा देने और स्थानीय फुटबॉल खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारने के लिए मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डंड़ीयाडीह में फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन पचंबा के जन कल्याण समिति के बैनर तले 23 सितंबर से मुस्लिम अंसारी प्रीमियर नॉक आउट फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा।
यि मैच मिशन मैदान में खेला जाएगा। इस फुटबॉल मैच में विशनपुर, डड़ीयाडीह, पचंबा, जगपतारी, बोड़ो, तेलोडीह, महेशलुंडी, बेंगाबाद, गांडेय, देवरी, जमुआ, राजधनवार की टीमें भाग लेंगी। इसके अलावा धनबाद, देवघर, कोडरमा, की भी कई टीमें मैच में हिस्सा लेगी। इस फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम को इनाम के तौर पर 21 हजार रुपए एवं खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जाएगा।
इसके अलावा मैच में उप विजेता टीम को 11 हजार रुपए नकद एवं खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें मैन ऑफ सीरिज को सैमसंग का मोबाइल दिया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को जन कल्याण समिति के अध्यक्ष इरफान आलम ने प्रेस वार्ता में दी।
वहीं अध्यक्ष ने बताया कि यह प्रतियोगिता अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगिता होगी। जहां खिलाड़ियों पर पुरस्कारों की बौछार होगी। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 20 सितंबर तक टीमें आवेदन जमा कर सकती है। इसके बाद 21 सितंबर को मैच का लक्की ड्रॉ निकाला जाएगा। जिसके बाद 23 सितंबर को रंगारंग कार्यक्रम के साथ मैच का शुभारंभ होगा। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसके संरक्षक प्रकाश सहाय एवं सिराज अंसारी होंगे। जबकि अध्यक्ष इरफान आलम, उपाध्यक्ष सुरेश चौरसिया एवं हारूण रसीद, सचिव के रूप में मो फारूक, उप सचिव के रूप में आफताब आलम, मो जावेद, कोषाध्यक्ष के लिए मो मुस्तकीम का चयन किया गया है। इसके अलावा मो मुमताज, वसीम, अकरम, मो शमीम, मो ताजउद्दीन, मो मनोवर आलम, मो युसुफ, शब्बीर अंसारी, असगर अंसारी, सहित अन्य 50 सदस्य कमेटी में शामिल हैं। इसकी तैयारी 11 सितंबर से शुरू कर दी गई है।