Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दुलमी की सीरु पंचायत बनेगी आदर्श : जिप अध्यक्ष
सिकनी पंचायत के करमाव्रतियों से मिले जिप अध्यक्ष
जिपअध्यक्ष ने करमापर्व के मौके पर सिकनी पंचायत का दौरा किया। इस दौरान पंचायत क्षेत्र के दर्जनों अखाड़ों में पहुंचकर करमाव्रतियों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने आर्थिक सहयोग करते हुए उनकी समस्याएं भी सुनी।
सीरु पंचायत कार्यालय में बैठक करते जिप अध्यक्ष, मुखिया अन्य।
भास्कर न्यूज | दुलमी
सीरुपंचायत कार्यालय में सोमवार को जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें मुख्य रुप से रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो उपस्थित हुए। इस दौरान मुखिया सहित पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने पंचायत के विकास में जिप अध्यक्ष से सहयोग की मांग की। मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि सीरु पंचायत को पूरे राज्य में आदर्श पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसके तहत पंचायत में स्वच्छता के अलावा हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है। बैठक में मुखिया के समक्ष भी पंचायत क्षेत्र में जल जमाव के कारण खराब पथों की मरम्मत की बात ग्रामीणों ने रखी। जिसे जल्द दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया। मौके पर मुखिया हरिवंश महतो, पंचायत सेवक, राहुल महतो, मजहर अंसारी सहित कई मौजूद थे।