रांची | आचार्यकुलम आवासीय शिक्षण संस्थान पतंजलि योग पीठ हरिद्वार में प्रवेश के लिए फरवरी में संस्कार शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के माध्यम से कक्षा पांच में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। अभिभावक 13 दिसंबर को सेंट्रल एकेडमी, बरियातू से प्रवेश फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। सुबह नौ बजे तक फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है। उसी दिन प्रवेश परीक्षा एक बजे से शुरू होगी। बच्चों का दो पासपोर्ट साइज फोटो, वर्तमान विद्यालय के कक्षा चार का आईडी कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र की मूल छाया प्रति अवश्य लाए। जानकारी के लिए फोन नंबर 9955625165, 9955625169 पर संपर्क कर सकते हैं।