Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक्सपो में शॉपिंग के साथ हो रही मस्ती
नटराज आर्ट संस्थान बरियातू पहाड़ी मैदान में चल रहे राइजिंग इंडिया एक्सपो में सोमवार को लोगों की भीड़ देखने को मिली। मेले के स्टॉलों पर तरह-तरह के डिजाइन और गुणवत्ता वाले कपड़ों का कलेक्शन उपलब्ध है। साथ ही देश के विभिन्न राज्यों से आए विक्रेताओं के स्टॉलों पर खादी के कपड़े, सिल्क और चंदेरी सिल्क की साड़ियां समेत कई दूसरे उत्पाद मौजूद हैं। खरीदारी के साथ लोग विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक जीवंतता का लुत्फ भी उठा रहे हैं। शाम होते ही मेले की रौनक बढ़ रही है। लोग पूरी फैमिली के साथ मेले का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं। बच्चे और पैरेंट्स साथ-साथ झूले का मजा ले रहे हैं।
गुजराती स्टॉल में रौनक
गुजरातीस्टॉल में खूब रौनक छाई रही। गुजराती साड़ी, सूट से लेकर चादर और तरह-तरह के कढ़ाईदार बैग भी मिल रहे हैं। गुजराती साड़ियों की कीमत अलग-अलग हैं। कुछ 800 रुपए में तो कुछ 1000, 2000 की कीमत में भी उपलब्ध हैं। गुजराती वर्क का सिंगल बेड की चादर 900, 1000 की कीमत में मिल रही हैं। मेले में मधुबनी पेंटिंग के कपड़ों और पेंटिंग आइटम की काफी डिमांड रही। कीमत 800 से शुरू होकर 5000 तक है।