Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जायसवाल समेत आरोपियों के घरों की होगी कुर्की
पॉलिटिकल रिपोर्टर |रजरप्पा/ रांची
जैआईपीएलगोलीकांड में राज्य सरकार द्वारा गठित टीम ने दो दिन पूर्व रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दबिश बढ़ा दी है। गाेला और रजरप्पा पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके घरों में छापेमारी की गई, लेकिन कोई आरोपी घर में नहीं मिला। अब पुलिस आरोपियों के घरों की कुर्की की तैयारी में है।
सोमवार को रजरप्पा थाना प्रभारी ने बताया, आईपीएल घटना के मुख्य आरोपी राजीव जायसवाल और गोला की जिला परिषद सदस्य ममता देवी सहित अन्य आरोपियों के घरों की कुर्की की जाएगी। इसके लिए पुलिस ने मुख्य न्यायिक दडांधिकारी के न्यायालय में कुर्की जब्ती के आदेश के लिए प्रतिवेदन दिया है। वहीं, अारोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिले के एसपी डॉ. एम तमिलवाणन ने रामगढ़ एसडीपीओ श्रीराम सामद नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है।इधर, गाेलीकांड और आगजनी की घटना के बाद से ही गोला के टोनागातू स्थित इनलैंड पावर प्लांट बंद है। प्लांट बंद होने से यहां बिजली उत्पादन का काम ठप है। इसके कारण आईपीएल को करीब तीन करोड़ रुपए की आर्थिक क्षति हो चुकी है। आईपीएल के प्रबंधक प्रमोद मिश्रा ने बताया, प्लांट को दोबारा शुरू करने में अभी समय लगेगा।