ट्रैवल डेस्क। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कोरपोरेशन (IRCTC) ने पैसेंजर्स के लिए वॉर्निंग जारी की है। IRCTC ने ट्विटर के जरिए कहा है कि अनऑथराइज्ड फूड सप्लायर्स से ट्रेन में खाना न खरीदें। यदि आप इन वेंडर्स से खाना खरीदते हैं तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। बाद में फूड क्वालिटी को लेकर कोई सवाल खड़े होते हैं तो आईआरसीटीसी इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा।
तो ट्रेन में कहां से खरीदें खाना...
> आईआरसीटीसी एकमात्र ऑथराइज्ड एजेंसी है, जिससे आप ट्रेन में खाना खरीद सकते हैं। आप आईआरसीटीसी के ऐप 'Food On Track' और वेबसाइट 'e-catering' (ecatering.irctc.co.in) के जरिए भी फूड बुक कर सकते हैं।
> आईआरसीटीसी का ऐप आप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल प्लेट स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
> आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग की सुविधा अभी कुछ स्टेशंस पर ही अवेलेबल करवा रहा है। इनमें मुंबई सेंट्रल, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, नईदिल्ली रेलवे स्टेशन, बेंगलुरू सिटी जंक्शन, चेन्नई सेंट्रल, कानपुर, इलाहबाद जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ, इटारसी, भोपाल, विजयवाड़ा शामिल हैं।
किनसे खाना लेना का मना किया देखिए अगली स्लाइड्स में...