गर्मियों में नींबू का सेवन सेहत के लिए विशेष रूप से लाभदायक होता है। यह विटामिन सी से भरपूर होता है। इसमें कई तत्व पाए जाते हैं। इन्हीं तत्वों की उपस्थिति के कारण नींबू कई बीमारियों में दवा की तरह काम करता है। विशेषकर पेट से संबंधित समस्याओं के लिए नींबू का प्रयोग अनेक तरीकों से किया जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं नींबू के ऐसे ही कुछ प्रयोगों के बारे में जिनसे आप कई छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याओं से निजात पा सकते हैं.....
1. नींबू के रस में थोड़ी चीनी मिलाकर इसे गर्म कर सिरप बना लें। इस सिरप में रोज थोड़ा पानी मिलाकर पिएं। एसिडिटी के लिए यह अचूक औषधि है।
2. नींबू के बीज को पीसकर लगाने से गंजापन दूर होता है।
3. नींबू की शिकंजी, चीनी के बजाए सेंधा नमक डालकर पिएं। कब्ज दूर हो जाएगी।
4. स्कर्वी रोग में नींबू कारगर है एक भाग नींबू का रस और आठ भाग पानी मिलाकर रोजाना दिन में एक बार लें।
5. बालों में रूसी है तो बालों की जड़ों में नींबू का रस थोड़ी देर के लिए लगाकर छोड़ दें। फिर कुछ देर बाद सिर धो लें। रूसी से छुटकारा मिल जाएगा। शैम्पू करने के बाद थोड़े-से पानी में नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगाएं। बाल चमकदार व मुलायम हो जाएंगे।
6. एक नींबू के रस में तीन चम्मच चीनी, दो चम्मच पानी घोलकर बालों की जड़ों में लगाकर एक घंटे बाद अच्छे से सिर धोने से रूसी दूर हो जाती है और बाल गिरना बंद हो जाते हैं।
7. बहरापन हो तो नींबू के रस में दालचीनी का तेल मिलाकर कान में डालें।
8. आधा कप गाजर के रस में नींबू का रस मिलाकर पिएं, खून की कमी दूर हो जाएगी।
आगे पढ़ें- नींबू के कुछ और नुस्खे.....