अबतक उड़ने वाली कार को देखना अबतक एक सपना ही था। लेकिन नए साल में ये सपना हकीकत में बदलने जा रहा है। यूएस की Samson Motors ने दावा किया है कि अगले साल वे दुनिया की पहले उड़ने वाली स्पोर्ट्स कार लॉन्च कर रहे हैं। बकायदा इसका वीडियो भी जारी किया गया है। ये कार 13 हजार फीट तक की ऊंचाई पर उड़ सकेगी। वहीं इसकी टॉप एयर स्पीड 321 किमी/घंटा होगी। इस कार में दो लोग ही बैठ सकेंगे। साथ में करीब 22 किलो तक का सामान रखने की जगह भी होगी। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली चीज है इसकी कीमत जो एक आम कार की तरह लगभग 8 लाख रुपए के आसपास होगी। सड़क पर भी चल सकेगी कार...
- Samson Motors के एक ऑफिशियल के मुताबिक इस कार को इस तरह डिजाइन किया गया है, कि यह सड़कों पर भी आराम से चल सकेगी, वहीं फ्लाइंग मोड ऑन करते ही इसके ब्लेड्स बाहर आ जाएंगे। ब्लेड्स बाहर आते ही ये उड़ने के लिए तैयार हो जाएगी।
प्लेन की तरह ही होगी लैंडिंग
- इन कारों के लिए भविष्य में खासतौर पर रनवे भी बनाए जाएंगे। जहां से इन्हें टेक ऑफ और लैंड किया जाएगा। इसका लैंडिंग बिलकुल एक प्लेन की तरह ही होगा। हालांकि, शुरुआती दौर में पब्लिक एयरपोर्ट से इसे उड़ाया जा सकेगा।
लगेगा प्राइवेट लाइसेंस
- इस कार को खरीदने से पहले आपको प्राइवेट पायलेट लाइसेंस भी लेना पड़ेगा। इस लाइसेंस के लिए ट्रेनिंग लेने के साथ-साथ कई टेस्ट भी पास करने होंगे।
मिलेंगे तीन वेरिएंट
- इस कार के तीन वेरिएंट मार्केट में उतारे जाएंगे, जिसमें ठंडी जगहों के लिए स्नोबर्ड, हैव-ड्यूटी लैंडिंग के लिए ट्रैक वेरिएंट होगा। इसके अलावा ऑरोरा मॉडल भी उतारा जाएगा जो इन दोनों वेरिएंट का मिक्स होगा।
ये होंगे इस फ्लाइंग कार के फीचर्स
- 5 स्पीड ट्रांसमिशन रोड पर चलाने के लिए
- पैराशूट पूरी कार के लिए
- डिजिटल डिस्प्ले
- हीटिंग एंड कूलिंग सिस्टम
ऐसा होगा परफॉर्मेंस
टॉप एयर स्पीड : 200mph (321 किमी प्रति घंटा)
क्रूज स्पीड : 160mph (257 किमी प्रति घंटा)
टॉप ड्राइविंग स्पीड : (201 किमी प्रति घंटा)
रेंज : 750 किलोमीटर
फ्यूल टैंक : 30 गैलन
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.