कान में मैल बनता है और साफ भी हो जाता है कभी-कभी ज्यादा बने तो हमें साफ करना होता है, कान में मैल बनता तो है लेकिन ये सबको प्रॉब्लम नहीं देता. कुछ लोगों को कभी भी कान साफ नहीं करना पड़ता लेकिन कुछ लोगों को बाकी लोगों से ज्यादा मैल बनता है और ये तकलीफ भी देता है, किसी-किसी को इसे साफ कराने डॉक्टर के पास भी जाना पड़ता है और इन्हें ये तकलीफ भी देता है. नॉर्मल मैल हो तो कोई खतरा नहीं होता लेकिन अगर इसका कलर अलग तरह का हो तो ये खरतनाक हो सकता है क्योंकि इसके कलर के हिसाब से बॉडी में हो रही हेल्थ प्रॉब्लम के बारे में पता चलता है. कान का मैल अलग-अलग तरह का हो सकता है कभी ब्राउन, या काला या ड्राय हो तो इन सबका किसी अलग हेल्थ प्रॉब्लम से रिलेशन होता है. अगर काला हो तो कान में इन्फेक्शन हो सकता है इसी तरह अगर ब्राउन हो तो इसका अलग मतलब होता है देखिए वीडियो में किस कलर से किस कंडीशन का पता चलता है..