बस से कॉलेज जाती थीं Ex CM की बेटी, बाल ठाकरे के भांजे से हो गया था प्यार

7 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रेसिडेंट और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार की बेटी इकलौती बेटी का नाम है सुप्रिया सुले है। फिलहाल वे वह पुणे की बारामती सीट से एनसीपी की सांसद हैं और उन्हें पिता के उत्तराधिकारी के रूप में भी देखा जाता है। 30 जून को सुप्रिया के जन्मदिन के मौके पर dainikbhaskar.com प्लस-माइनस सीरीज के तहत सुप्रिया के बारे में दिलचस्प जानकारी दे रहा है। बाला साहब ठाकरे के भांजे से ऐसे हो गया था प्यार...
- संसद में अपनी बातों को जोरदार ढंग से रखने वाली सुप्रिया अपनी कॉलेज लाइफ में बेहद शर्मीले स्वभाव की थीं।
- उन्होंने पुणे के संत कोलंबस स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की और उसके बाद यहीं के एक कॉलेज से माइक्रोबायोलॉजी में बीएससी किया।
- कॉलेज में पढ़ने के दौरान उनकी चार-पांच सहेलियां ही थीं। जब वे कॉलेज में थीं, तब उनके पिता शरद पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे।
- मुख्यमंत्री की बेटी होने के बावजूद वे सरकारी बस से ही कॉलेज जाती थीं। उन्हें घर से रोज दस रुपए पॉकेट मनी मिलती थी।
ऐसे हुई थी ठाकरे के भांजे से मुलाकात

- सुप्रिया कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद पुणे में अपने चाचा के यहां रहने लगी। इसी दौरान उन्हें पुणे के एक अखबार में नौकरी मिल गई।
- पत्रकारिता करते हुए एक फैमिली फ्रेंड के यहां सुप्रिया की मुलाकात, अमेरिका में नौकरी करने वाले सदानंद सुले से हुई। सदानंद बाला साहब (बाल ठाकरे) के भांजे भी हैं।
- पहली मुलाकात के बाद दोनों ने एक-दूसरे को समझने के लिए समय दिया।
- बता दें कि बाला साहब ठाकरे और तत्कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने दोनों की शादी के लिए पहल की और पवार और प्रतिभाताई की मंजूरी के बाद दोनों का विवाह हुआ।
पति के साथ कई देशों में रहीं

- शादी से पहले सदानंद अमेरिका में नौकरी करते थे।
- शादी के बाद सुप्रिया भी कुछ साल के लिए अमेरिका गईं और उन्होंने बर्कले यूनिवर्सिटी में हायर स्टडीज करते हुए वाटर पॉल्यूशन को लेकर एक रिसर्च पेपर भी लिखा।
- इसके कुछ साल बाद सदानंद का सिंगापुर तबादला हो गया, जिसके बाद सुप्रिया को भी अमेरिका छोड़ना पड़ा। सिंगापुर में कुछ साल रहने के दौरान दोनों ने कुछ समय जकार्ता में भी बिताया।
- कई देशों की यात्रा करने के बाद दोनों भारत लौट आए और पिछले 11 साल से यहीं रह रहे हैं।
- सुले कपल की रेवती नाम की 15 साल की बेटी और 11 साल का विजय नाम का बेटा है।
आगे की स्लाइड्स में देखें चुनिंदा फोटोज...