सोलापुर (महाराष्ट्र). रेत तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान सोलापुर के डीएम तुकाराम मुंढे को जान से मारने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। बुधवार शाम को ट्रक चढ़ाकर उनकी हत्या की कोशिश की गई। उन्होंने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
जानिए कहां हुआ है ये मामला...
- सैंड स्मगलर्स के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम मुंढे, राजकुमार कोली, राजेंद्र चव्हाण, नागनाथ देवकर और शीतल अवताडे कुर्डुवाडी गांव जाने वाले रास्ते पर गश्त कर रहे थे।
- माढा के पास सड़क पर रेत ले जा रहे ट्रक एमएच 12 सीएच 1167 को मुंढे ने रोकने की कोशिश की।
- लेकिन ड्राइवर ने ट्रक रोकने की बजाए स्पीड और बढ़ा दी।
- इतना ही नहीं, उसने डीएम के ऊपर ट्रक चढ़ाने की भी कोशिश की।
- बाद में पीछा कर ट्रक को कब्जे में ले लिया गया।
पुलिस ने दर्ज किया केस
- कुर्डुवाडी पुलिस स्टेशन में गवर्नमेंट इम्प्लॉई को जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज हुआ है।
- ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। उसका नाम सचिन भुजंग मिसाल (27) है। वह उस्मानाबाद का रहने वाला है।
आगे की स्लाइड में देखें फोटो...