Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शहर के स्टूडेंटस ने IIM के नेशनल फेस्ट में जीते अवाॅर्ड
सिटी रिपोर्टर आईआईएम, इंदौर में 9 से 11 सितंबर तक हुए कल्चरल और मैनेजमेंट फेस्ट \\\"अथर्व\\\' में देशभर के कॉलेज ने हिस्सा लिया। इसमें भोपाल के इंस्टीटयूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन के स्टूडेंटस ने डांस कॉम्पिटिशन की तीनों कैटेगरी में अवाॅर्ड जीते। सोलो डांस में राजेश तिवारी ने सेकंड प्राइज जीता। डुएट और ग्रुप डांस में फर्स्ट प्राइज जीता। सोलो डांस में वाटर थीम पर राजेश तिवारी ने डांस परफाॅर्म किया। डुएट में अनूप वर्मा और राजेश तिवारी ने \\\"खामोशी\\\' गाने पर परफाॅर्मेंस दी। वहीं, ग्रुप डांस में किन्नर के दर्द को खूबसूरती से मोक्ष ग्रुप ने प्रस्तुत किया। ग्रुप डांस में सुहानी श्रीधर, सुयशी, सुंबुल, समीर, अफ्शान और अंशुल के को-आॅर्डिनेशन, एनर्जी और परफाॅर्मेंस ने 15 कॉलेज के बीच एक्सीलेंस को विनर बना दिया। इस डांस की कोरियोग्राफी अनूप वर्मा ने की थी।
आईअाईएम, इंदौर में हुए अर्थव फेस्ट में विनर रही भोपाल की टीम के सदस्य।
city achievement
\\\"अथर्व\\\' कल्चरल फेस्ट में स्टूडेंटस के थीम डांस को मिला एप्रीसिएशन