सालभर में साढ़े सात लाख युवाओं को किया जाएगा स्किल्ड : जोशी
भोपाल| सालभर में साढ़े सात लाख युवाओं को स्किल्ड किया जाएगा। इनमें से एक लाख सिक्योरिटी गार्ड और डोमेस्टिक वर्कर्स होंगे। तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास (स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दीपक जोशी ने यह बात ‘सिक्योरिटी और डोमेस्टिक वर्कर्स’ पर आयोजित कार्यशाला में कही। जोशी ने कहा कि कार्यशाला में जो भी सुझाव आयेंगे उन्हें कौशल विकास नीति में जोड़ा जाएगा। सुरक्षा और घरेलू कार्यकर्ताओं की ऐसी टीम तैयार करें, जिसकी पूरे देश में अलग पहचान हो। उन्होंने विषय-विशेषज्ञों से कहा कि शासन की नीति में कोई कमी हो, तो नि:संकोच बताएं।
स्टार बैज से होगी गार्ड की पहचान: प्रशिक्षित सिक्योरिटी गार्ड के लिए कार्यक्रम के दौरान ही मंत्री ने स्टार बैज का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस बैज के माध्यम से प्रशिक्षित गार्ड की पहचान होगी। यह बैज सिर्फ निर्धारित मानदंड अनुसार प्रशिक्षित गार्ड को ही दिया जाएगा। जोशी ने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड के प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत नीति बनाने के लिए जल्द ही गृह, श्रम और सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। बजट हुआ चार गुना: प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा कल्पना श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा कि सिक्योरिटी और डोमेस्टिक वर्कर्स सेक्टर में बेहतर कार्य करने के संबंध में विमर्श किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग का बजट लगभग 4 गुना हो गया है। सिक्योरिटी और डोमेस्टिक वर्कर्स की स्किल अपग्रेड कर उनकी मासिक आय बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।
एमओयू साइन: इस मौके पर डोमेस्टिक वर्कर्स सेक्टर स्किल काउंसिल और सिक्योरिटी सेक्टर स्किल काउंसिल के साथ कौशल विकास विभाग ने प्रशिक्षण के लिए एमओयू साइन किया।
कोरिया में 96 फीसदी स्किल्ड...
कार्यशाला में सिक्युरिटी सेक्टर स्किल काउंसिल के सीईओ रिटायर्ड मेजर जनरल अशोक कुमार सखूजा ने बताया कि भारत में 4.7 और कोरिया में 96 प्रतिशत लोग स्किल्ड हैं। उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के लिए कोर्स डिजायन किया गया है। सखूजा ने कहा कि सिक्योरिटी कोर्सेस के लिए विश्वविद्यालय खोला जाना चाहिए। डोमेस्टिक वर्कर सेक्टर स्किल काउंसिल के सीईओ रिटायर्ड मेजर जनरल मानिक सभरवाल ने भी संबोधित किया। पेनल डिस्कशन में विषय-विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। आभार अपर संचालक कौशल विकास जीएन अग्रवाल ने माना।