Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भुगतान नहीं होने पर ठेकेदार ने आत्मदाह की दी चेतावनी
पीडब्ल्यूडी के विद्युत यांत्रिकी शाखा का काम करने वाले ठेकेदार देवेंद्र कुमार अमोरिया ्भुगतान नहीं होने पर सोमवार को कार्यपालन यंत्री कार्यालय के बाहर धरना देकर बैठ गए। इस दौरान ठेकेदार ने भुगतान नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। धरने पर बैठे ठेकेदार का कहना है कि डेढ़ साल पहले उसने 12 से 14 लाख रुपए का काम किया है। लेकिन उसका भुगतान कार्यपालन यंत्री एससी वर्मा नहीं कर रहे। पुलिस की समझाइश पर ठेकेदार ने धरना यह कहते हुए खत्म कर दिया कि 17 सितंबर तक यदि भुगतान नहीं किया गया तो वह कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेगा। इसके लिए कार्यपालन यंत्री जिम्मेदार होंगे।
कार्यपालन यंत्री बोले-मुझे हटाने के लिए की जा रही साजिश: कार्यपालन यंत्री एससी वर्मा पर भुगतान नहीं करने के आरोप लगाए जाने पर कार्यपालन यंत्री ने कहा कि उन्हें हटाने के लिए उनके अधीनस्थ अफसर ही षड्यंत्र रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने जो काम किया है उसका माप एवं सत्यापन करने की जिम्मेदारी उपयंत्री व अनुभाग अधिकारी की है। इनके द्वारा काम का सत्यापन किए जाने के बाद भुगतान के लिए उनके पास फाइल भेजी जाती है। उन्होंने कहा कि उक्त अफसरों ने जो फाइल भेजी है उसमें ठेकेदार द्वारा काम नहीं किए जाने की बात कही गई है इसलिए अब तक भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में एसडीओ व उपयंत्री को नोटिस जारी कर जवाब मांग रहे हैं।
धमकी देने वाले ठेकेदार से पूछताछ करती पुलिस।