Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
परिवहन विभाग ने परमिट सहित 35 तरह की फीस बढ़ाई
ट्रांसपोर्ट रिपोर्टर | ग्वालियर
परिवहन विभाग ने आय बढ़ाने के लिए बस परमिट के अलावा ट्रेवल एजेंट का लाइसेंस, लोडिंग वाहन का परमिट लेने या उसे रिन्यू कराने की फीस 10 गुना बढ़ा दी है। विभाग ने फीस को लेकर अंतिम गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन जारी होते ही फीस बढ़ गई है। ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की फीस में बढ़ोतरी नहीं की गई है।
परिवहन विभाग ने परमिट सहित 35 तरह की फीस में बढ़ाने को लेकर 25 जून को प्रारंभिक गजट नोटिफिकेशन जारी किया था। विभाग के प्रमुख सचिव एसएन मिश्रा ने 7 सितंबर को फीस बढ़ाने को लेकर अंतिम गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों का तर्क है कि फीस बढ़ाने से वास्तविक लोग परमिट के लिए आवेदन करेंगे। परिवहन विभाग द्वारा बढ़ाई गई फीस का असर यात्री वाहनों पर भी जल्द ही देखने को मिलेगा। मोटर कैब से लेकर यात्री बसों के परमिट व रिन्यू फीस बढ़ने के बाद बस ऑपरेटर किराए में बढ़ोतरी करेंगे।