Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दुकान की छत के टीन उखाड़कर सात मोबाइल, घर से 40 हजार नकदी उड़ाए
24 घंटे में शहर में दो जगह चोरी की वारदात
भास्कर संवाददाता | इटारसी
पिछले 24 घंटे में चोरी की दो वारदात हुई। रविवार, सोमवार रात को अज्ञात चोरों ने शहर के व्यस्ततम क्षेत्र चिकमंगलूर चौराहे की मोबाइल दुकान व बंबई वालों की चाल स्थित एक सूने मकान को निशाना भी बनाया।
मुख्य बाजार क्षेत्र चिकमंगलूर चौराहा के पास स्थित मंसूरी मोबाइल दुकान की छत के टीन उखाड़कर चाेर अंदर घुसे और सामान ले गए। मोबाइल दुकान संचालक रिजवान मंसूरी ने बताया सुबह 9 बजे जब वे दुकान खोलने पहुंचे इस दौरान घटना की जानकारी मिली।
उन्होंने बताया चोर दुकान से चार नए मोबाइल फोन, तीन रिपेयरिंग के मोबाइल ले गए। 20 पीस मेमोरी कार्ड और 3 पावर बैंक गायब हैं। चोरी गए सामान की कीमत करीब 30 हजार रुपए है।
दूसरी घटना सोमवार दोपहर को मालवीय गंज के हेमंत सेन के सूने मकान में हुई। हेमंत दोपहर साढ़े 12 बजे पावर ग्रिड स्थित रिश्तेदार के यहां गए थे। घर का ताला टूटा दिखा तो पड़ोसियों ने फोन पर सूचना दी। आकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा था। अलमारी में रखे 40 हजार रुपए गायब थे। पुलिस ने चोरी का कसे दर्ज किया है।