इंदौर. शहर में रविवार को स्वाइन फ्लू के एक और मरीज की मौत हो गई। उज्जैन का 42 वर्षीय यह व्यक्ति कई दिनों से निजी अस्पताल में भर्ती था।
जानकारी के अनुसार, अभी एमवायएच सहित 15 अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के 50 मरीज भर्ती हैं। एमवाय में 14 मरीज हैं। इधर, सर्दी-जुकाम व बुखार के मरीज कम होने से स्वास्थ्य विभाग राहत की सांस ले रहा है। स्वाइन फ्लू के मरीजों में भी कमी आ रही है। मेडिकल कॉलेज के प्रो. डॉ. संजय दीक्षित ने बताया मरीजों की घटना अच्छा संकेत है। बीमारी का संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है।